30/07/2022
लावारिस हालत में खड़ी बाइक और हेलमेट कब्जे में लिया

ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस ने ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल की इमरजेंसी के पास पिछले कई दिनों से लावारिस हालत में खड़ी बाइक को कब्जे में लिया है। पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह अस्पताल प्रशासन से सूचना मिली कि अस्पताल में पिछले 9 दिनों से काले रंग की एक बाइक जिसके साथ एक हेलमेट भी है, लावारिस हालत में खड़ी है। सूचना पर चीता पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन करने के बाद लावारिस हालत में खड़ी बाइक को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आयी। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि बाइक का नंबर टिहरी जनपद का है। रजिस्ट्रेशन के आधार पर उसके स्वामी के बारे में परिवहन विभाग से जानकारी जुटाई जा रही है।