डीपीओ केसी कुकरेती की सेवाओं को सराहा

देहरादून। वरिष्ठ प्रभारी अधिकारी फार्मेसी केसी कुकरेती की सेवानिवृत्ति पर शनिवार को जिले के अफसरों, डाक्टरों एवं फार्मासिस्टों ने उन्हें विदाई दी और उनकी सेवाओं की सराहना की। दून अस्पताल और गांधी अस्पताल में आयोजित कार्यक्रमों में पुष्पगुच्छ और उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया गया। एमएस डा. केसी पंत, डीएमएस डा. एनएस खत्री, पीएमएस डा. शिखा जंगपांगी, प्रभारी डा. प्रवीण पंवार ने उनके मृदुल व्यवहार और कोरोनाकाल में किए कार्यों को सराहा। दवा आपूर्ति, वितरण में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं की सराहना की। उधर, गांधी अस्पताल में विगत दिनों सेवानिवृत्त हुए डीपीओ बीएस राणा को भी विदाई एवं सम्मानित किया गया। इस दौरान संजय गैरोला, डीएस नेगी, बीएस नेगी, बीएस नाकोटी, जिलाध्यक्ष फार्मासिस्ट संघ सुधा कुकरेती, मंत्री सीएम राणा, अनिल बिष्ट, मुकेश नौटियाल, शकुंतला नौटियाल, जीएस थलवाल, अशोक पांडे, रजनी सती, विद्या चौहान, कमल मेहता, सुशील, कांति, निधि काला, रूचि सेमवाल, कुसुम पेटवाल, मनोज रावत, एलपी भट्ट, दिनेश रावत आदि मौजूद रहे।

शेयर करें..