केदारनाथ हेली सर्विस का झांसा देकर ठगी के आरोपी को दून लाई पुलिस
देहरादून। केदारनाथ हेली टिकट बुक कराने का झांसा देकर ठगी करने वाले गैंग शामिल एक आरोपी को दून लाकर कोर्ट में पेश किया। आरोपी बिहार में वांटेड था। वहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। साइबर क्राइम स्टेशन पुलिस वहां से आरोपी को हिरासत में लेकर आई। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि बीते दिनों चल रही चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ हेली टिकट बुकिंग के नाम पर कई लोगों से ठगी की गई। ठगी को लेकर प्रशांत यादव ने एक केस दर्ज कराया। कहा कि उनसे 1.18 लाख रुपये ठगे गए हैं। केस दर्ज कर जांच निरीक्षक विकास भारद्वाज को सौंपी गई। पुलिस ने जांच में जिन खातों और ई वॉलट में रकम गई, उनकी जानकारी जुटाई। इसके बाद बीते 20 मई को सेंटी कुमार उर्फ विकास कुमाार निवासी धनबिगहा, बिहार को गिरफ्तार किया था। उससे पता लगा कि ठगी में निक्कु कुमार (29) पुत्र शिवकुमार प्रसाद निवासी धनबिगहा, साम्बे थाना वारिसलीगंज, नवादा, बिहार फरार था। निक्कु बिहार पुलिस का भी वांटेड था। उसे वहां की पुलिस पकड़ा। इसके बाद दून पुलिस वहां से वारंट पर गुरुवार को उसे दून लेकर आई।