कच्ची शराब व चाकू सहित दो दबोचे
हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने कच्ची शराब व चाकू सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि ग्राम भोवापुर में अवैध रूप से शराब बनाए जाने की मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने छापामारी कर भट्टी लगाकर अवैध रूप शराब बना रहे गांव निवासी अमन को 20 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया। जबकि 150 लीटर लाहन व भट्टी को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। इसके अलावा चेतक पुलिसकर्मियों ने गश्त के दौरान शाहपुर तिराहे से एक व्यक्ति को नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने अपना नाम राकेश निवासी फेरूपुर बताया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसओ रविन्द्र कुमार, फेरूपुर चौकी प्रभारी एसआई समीप पांडेय, कांस्टेबल नारायण, दौलत, प्रदीप, हरीश शामिल रहे।