रिश्तेदारी में आया युवक लापता

रुड़की।  रिश्तेदारी में आए युवक की पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की है। राजकुमार निवासी ग्राम पलूनी थाना भगवानपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र अनिल कुमार (26) कोतवाली मंगलौर क्षेत्र के उदलहेड़ी निवासी अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था। दस जुलाई को वह संदिग्ध परिस्थितयों में लापता हो गया। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। परिजनों ने उसे सभी संभावित स्थानों में तलाश किया लेकिन कोई सुराग नहीं लगने पर पुलिस को तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज की है।