भाजपा नेता के मकान में घुसे चोरों ने किया लाखों रूपए की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ

हरिद्वार। आधी रात को खिड़की के रास्ते भाजपा नेता के मकान में घुसे अज्ञात चोर लाखों रूपए की नकदी व जेवरात चोरी कर फरार हो गए। सवेरे चोरी का पता चलने पर भाजपा नेता तरूण नैय्यर ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर फिंगर प्रिंट आदि उठाए और चोरों की तलाश में जुट गयी है। घटना बीती रात की है। भीमगोड़ा निवासी भाजपा मंडल महामंत्री तरूण नैय्यर ने बताया कि गर्मी के कारण पूरा परिवार हॉल में सोता है। घर के पीछे रेलवे ट्रैक है। मकान के एक कमरे की खिड़की रेलवे ट्रैक की तरफ गली में खुलती है। तरूण नैय्यर ने बताया कि वे रात दो बजे के आसपास घर लौटे। इसके बाद पूरा परिवार हॉल में सो गया। आधी रात के बाद किसी समय खिड़की के रास्ते घर में घुसे चोरों ने कमरे में रखी अलमारी और संदूक के ताले तोड़कर पांच लाख ब्यासी हजार की नकदी, साढ़े तीन लाख रूपए कीमत के जेवरात और लेपटॉप चोरी कर लिए। सवेरे उठने पर कमरे में अलमारी और संदूक के ताले टूटे देखकर चोरी का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत, खड़खड़ी चौकी इंचार्ज बिजेंद्र कुमांई पुलिस टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने मौका मुआयना कर फिंगरपिं्रट आदि लिए। कांवड़ मेले के चलते भारी पुलिस फोर्स की तैनाती के बावजूद चोरी की घटना पर स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं।