लक्षित ने जीता सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज का पुरस्कार

नैनीताल। भारतीय थल सेना द्वारा रानीखेत में आयोजित निशानेबाजी प्रतियोगिता में हरमन माइनर स्कूल भीमताल के एनसीसी कैडेट लक्षित त्रिपाठी ने सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज का पुरस्कार हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में यूके एनसीसी बटालियन अल्मोड़ा, नैनीताल व पिथौरागढ़ के कैडेटों ने प्रतिभाग किया। लक्षित ने एनसीसी जूनियर व सीनियर डिवीजन वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल बेस्ट फायरिंग अवार्ड में प्रथम स्थान प्राप्त कर नैनीताल जिले व स्कूल का नाम रोशन किया है। इसके अलावा स्कूल के कैडेट पूर्वांश जोशी, सचिन सागुड़ी, हिमेश भट्ट का चयन एनसीसी कैंप रुड़की के लिए किया गया है। कैडेट की इस उपलब्धि पर एसओएस संस्था की शिक्षा एवं बाल निदेशिका देवोरति बोस व प्रधानाचार्य केडी सिंह ने खुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इधर स्कूल पहुंचने पर गुरुवार को कैडेटों का स्वागत किया गया।