
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल दोस्त को लंबे समय से अपने दोस्त की शादी का इंतजार था और दोस्ती के खातिर उसने अपने दोस्त के शादी के कार्ड भी बांटे लेकिन शादी के दिन दूल्हा, दोस्त और उसके साथियों को छोड़कर बारात लेकर चला गया। जब दोस्त ने दूल्हे को फोन किया तो दूल्हे ने उसे वापस घर चले जाने को कहा इस बात से आहत हुए दोस्त ने दूल्हे पर पचास लाख रूपये का मानहानि का दावा ठोका है। जब शादी का दिन आया तो दूल्हा उन्हें छोडक़र बारात समय से पहले ही ले गया। जब उसने दूल्हे को फोन किया तो दूल्हे ने वापस चले जाने की बात कहकर फोन काट दिया। ऐसे में युवक बड़ा आहत हुआ। उसने दूल्हे पर मानहानि का दावा ठोक दिया। दोस्त ने अधिवक्ता के माध्यम से दूल्हे को नोटिस भेजकर तीन दिन में माफी मांगने और हर्जाने में 50 लाख रुपए देने की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक हरिद्वार के बहादराबाद कि आराध्या कॉलोनी निवासी रवि की शादी 23 जून को थी, धामपुर बारात जानी थी। वहीं कनखल देव नगर के रहने वाले चंद्रशेखर और रवि दोनों बहुत ही गहरे दोस्त है। रवि ने दोस्त चंद्रशेखर को अपने जानने वाले लोगों की एक लिस्ट बना कर दी और शादी के कार्ड बांटने को कहा। साथ ही रवि ने दोस्त को बताया कि शादी 23 जून की शाम 5:00 बजे धामपुर जिला बिजनौर के लिए घर से रवाना होगी जो कि शादी के कार्ड में भी लिखा था। दोस्त के कहे मुताबिक चंद्रशेखर ने सभी लोगों को कार्ड बांटे और रवि के आग्रह पर कि 23 जून को उसकी बारात में चलना है और 5:00 बजे बारात जानी है शादी के दिन 4:50 पर चंद्रशेखर और उनके द्वारा दिए गए कार्ड के आमंत्रण में आए सभी लोग रवि के यहां पहुंच गए, लेकिन वहां जाकर पता चला कि बारात तो पहले ही जा चुकी है।
चंद्रशेखर ने दूल्हे से फोन पर भी बात की तो उसने अपनी गलती मानने के बजाय कहा कि अब वापस चले जाओ। वहीं मौके पर खड़े साथी बारातियों ने शादी के कार्ड बांटने वाले दोस्त को खरी-खोटी सुनाई। जिसके बाद दोस्त ने अपने अधिवक्ता अरुण भदौरिया के माध्यम से दूल्हे को नोटिस भेजकर तीन दिन के भीतर माफी मांगने और हर्जाने के तौर पर 50 लाख रुपए देने की मांग की है। ऐसा ना होने पर कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी है।