
रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर से चम्पावत जिले तक नशे की तस्करी करने वाले दस हजार के इनामी को एसओजी ने दबोच लिया। लंबे समय से जंगलों में रहकर गिरोह चला रहा नशे का सौदागर तब धरा गया, जब वह बाइक पर अपनी ससुराल रामपुर जा रहा था। पुलिस अब आरोपी की संपत्ति की भी जांच कर रही है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने शनिवार को नशा तस्कर की गिरफ्तारी का खुलासा किया। बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिये जिले में एसओजी अभियान चला रही है। इसके तहत शुक्रवार रात मुखबिर की सूचना पर एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट टीम संग चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान टीम ने शनि मंदिर के पास एक बाइकसवार को रोका तो वह दस हजार रुपये का इनामी बदमाश हरजिंदर सिंह उर्फ लाली उर्फ जस्सी निवासी गिधौर, नानकमत्ता निकला। उसके पास से तमंचा, कारतूस, 3400 रुपये बरामद हुये। एसएसपी ने बताया कि हरजिंदर अपने भाइयों कक्का सिंह और सुबेग सिंह के साथ मिलकर नशीले पदार्थों की तस्करी का गिरोह चलाता है। बरेली से स्मैक लाकर वह नानकमत्ता, खटीमा, सितारगंज, टनकपुर, बनबसा, लोहाघाट तक तस्करी करता है। पूछताछ में उसने बताया कि वह रामपुर में अपनी ससुराल जा रहा था। उसने बरेली में कई तस्करों के बारे में भी जानकारी दी है।
एसएसपी ने बताया कि हरजिंदर पर नानकमत्ता थाने में छह मुकदमे दर्ज हैं। लंबे समय से वह फरार था। पूछताछ में उसने बताया कि वह गिधौर और कालाबूटा के जंगलों में छिपकर रह रहा था। कोई उसे देख लेता तो वह उसे धमकाकर रखता था। बताया कि वह हथियारों की तस्करी भी करता था। कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया। एसओजी टीम में उप निरीक्षक ललित बिष्ट, राजेंद्र कश्यप, आसिफ हुसैन, वीरेंद्र रावत, मतलूब खान, उमेश राज रहे।
तस्करी के कारोबार से बनायी दौलत
एसएसपी ने बताया कि तस्करी से हरजिंदर ने काफी दौलत जोड़ ली थी। उसके पास दो ट्रैक्टर, एक बोलेरो कार, एक बुलेट, घर और कई प्लाट की जानकारी मिली है। बताया कि आरोपी की संपत्ति की जांच की जा रही है।
