श्री केदारनाथ मंदिर परिक्रमा का हो सीमांकन

देहरादून। श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने श्री केदारनाथ मंदिर परिक्रमा पथ का निर्धारण और सीमांकन कराने पर जोर दिया। इसके लिए उन्होंने सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर को पत्र लिखा। कहा कि सीमांकन न होने से लोग जूते चप्पल पहल न सिर्फ मंदिर, बल्कि नंदी महाराज की प्रतिमा तक पहुंच रहे हैं।

अजेंद्र अजय ने कहा कि वर्ष 2013 की आपदा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देश में श्री केदारनाथ धाम में पुर्ननिर्माण कार्य व्यापक स्तर पर संचालित हो रहे हैं। इससे नई केदार पुरी दिव्य और भव्य स्वरूप लेती जा रही है। मास्टर प्लान के तहत श्री केदारनाथ मंदिर का प्रांगण काफी विशाल तथा भव्य रूप से निर्मित किया गया है। विशाल प्रांगण से मंदिर के सौंदर्य में कई गुना वृद्धि हुई है। यहां मौसम की प्रतिकूलता और अज्ञानतावश कई बार श्रद्धालु अपने जूते चप्पल के साथ मंदिर और भगवान श्री नंदी की मूर्ति के पास तक पहुंच जाते हैं। इससे मंदिर की पवित्रता के साथ साथ अनेक श्रद्धालुओं की धार्मिक भावना को भी ठेस पहुंचती है।