65 लाख की योजना से फसलों को मिलेगा पानी

रुड़की। नलकूप खंड की 65 लाख की योजना से सैकड़ों किसानों की फसलों को भरपूर पानी मिलेगा। नलकूप पर अब तक 26 लाख रुपये खर्च किए जा चुके हैं। दो माह के बाद नलकूप को पूर्ण रूप से तैयार कर दिया जाएगा। मंगलौर के तांशीपुर में यह नलकूप लगाया जा रहा है। 1956 के बाद 2022 में यहां नया नलकूप लगाया जा रहा है।

रुड़की, भगवानपुर और नारसन ब्लॉक में नलकूप खंड के 254 सरकारी नलकूप है। मरम्मत, नया नलकूप और पुनर्निर्माण नलकूप खंड के कंधों पर है। जिला योजना, नाबार्ड योजना व अन्य कई योजनाओं के तहत अब तक कई नलकूप लग चुके हैं। अधिशासी अभियंता सुरेश पाल ने बताया कि 65 लाख रुपये में मंगलौर के तांशीपुर नया नलकूप लगाया जा रहा है। करीब 26 लाख रुपये का काम नलकूप में हो चुका है। दो माह में नलकूप का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया हैं।

error: Share this page as it is...!!!!