श्वास नली में चना फंसने से दो साल के मासूम की मौत

रुद्रपुर। मां के साथ नानी के घर आए दो साल के मासूम की गले में चना फंसने से मौत हो गई। देर रात मासूम को गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। मोहल्ला नई बस्ती डेरिया निवासी मेहराज ने अपनी बेटी नरगिस की शादी काशीपुर के मोहल्ला अल्लीखां निवासी नदीम से की है।  दोनों का दो साल का बेटा हम्माद कुछ दिन पहले नरगिस के साथ अपने ननिहाल आया था। रविवार रात को परिजन घर में चने खा रहे थे। इस बीच हम्माद ने भी चना उठाकर खा लिया। चना, हम्माद की स्वास नली में फंस गया। हम्माद खांसकर उसे निकालने की कोशिश करता रहा। परिजनों ने भी उसके गले से चना निकालने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। इस बीच बच्चा बेहोश हो गया। आनन-फानन उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में ईएमओ डॉ. नरेश ने भी बच्चे को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन चना नहीं निकल सका, इसी दौरान मासूम की मौत हो गई। ईएमओ ने बताया सांस न ले पाने की वजह से बच्चे की मौत हो गई। हम्माद की मौत से परिवारों में कोहराम मच गया। परिजनों ने देर रात को ही नजदीक के कब्रिस्तान में बच्चे को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।