1 किलो चरस के साथ युवक गिरफ्तार

हल्द्वानी। वनभूलपुरा थाना पुलिस ने 1 किलो 50 ग्राम चरस के साथ एक युवक को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया गुरुवार रात मुखबिर की सूचना पर स्लॉटर हाउस से करीब 50 मीटर दूर गौलापुल सड़क पर आसिफ खां पुत्र स्व. सद्दन खां निवासी काठगोदाम को एक किलो 50 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चरस पर्वतीय क्षेत्रों से एकत्र कर वनभूलपुरा व हल्द्वानी क्षेत्र में महंगे दामों पर बेचता है। एसओ ने बताया आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।