
देहरादून। फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर ने देहरादून में ‘अपनी कानूनी वसीयत कैसे तैयार करें विषय पर सेमिनार आयोजित किया। इसमें धन हस्तांतरण की समय पर योजना बनाने पर जोर दिया गया, ताकि भविष्य में किसी व्यक्ति के ना होने पर उनके प्रियजनों को कोई परेशानी न हो। सत्र के अंत में प्रतिभागियों को अपनी कानूनी वसीयत तैयार करने के कानूनी टिप्स दिए गए। फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर की अध्यक्ष डॉ. नेहा शर्मा ने कहा कि हम अपने सदस्यों को वसीयत का मसौदा तैयार करने और इसकी बारीकियों के महत्व के बारे में बताना चाहते थे। इसलिए इस विषय पर हमारे सदस्यों को जागरूक करने के लिए यह सत्र समय की आवश्यकता थी। स्पीकर दीपक जैन ने कहा कि फिक्की फ़्लो परिवार के साथ वसीयत की समयबद्ध योजना के महत्व पर चर्चा करना मेरे लिए एक सौभाग्य की बात है। इस मौके पर अध्यक्ष डॉ. नेहा शर्मा, कोषाध्यक्ष रुचि जैन, अनुराधा मल्ला, किरण भट्ट, हरप्रीत कौर, मानसी रस्तोगी आदि मौजूद रहे।





