नाबालिग का अपहरण करने वाले युवक को पुलिस ने धरा
उत्तरकाशी। मोरी पुलिस ने नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध अपहरण की धारा 363 में मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम को मोरी थाने में एक व्यक्ति ने अपनी प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें उसने बताया कि उनकी नाबालिक बहन को एक युवक बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है। जिस पर मोरी पुलिस ने अभियुकत के विरुद्ध आईपीसी की धारा 363 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए नव नियुक्त एसपी अर्पण यदुवंशी ने अभियुक्त की गिरफ्तारी व अपह्रता की बरामदगी हेतु सीओ बड़कोट को तत्काल एक पुलिस टीम गठित करने के निर्देश दिए। जिस पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये छह घंटे के अन्दर ही युवक को गिरफ्तार किया और युवक के साथ से अपह्रता को बरामद किया गया। पीड़िता के बयानों के आधार पर मामले मे 366, 376 व पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी कर मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही प्रचलन में हैं।