रिश्तेदारों ने फर्जीवाड़े से बनाया दाननामा

देहरादून। डालनवाला स्थित महिला की जमीन का रिश्तेदारों ने फर्जीवाड़े से दाननामा बना लिया। आरोप है कि मूल दस्तावेज चुराकर यह सब किया। इंस्पेक्टर कोतवाली विद्याभूषण नेगी ने बताया कि प्रकरण को लेकर रानी सरोज दोवी निवासी बलवीर रोड ने तहरीर दी। आरोप है कि कौशल्या राणा पत्नी मयूर राणा निवासी अर्थ अपार्टमेंट, प्रतापकुंज बडोदरा, गुजरात, धर्मेश नंदनी पत्नी मनोज पटेल निवासी लोटस रेजीडेंसी वडोदरा, गुजरात, धर्मेश के पति मनोज पटेल व अन्य लोगों ने उनकी संपत्ति का फर्जीवाड़े से दाननामा बना लिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। कौशल्या राणा पीड़िता की बहन है तो वहीं धर्मेश बेटी और मनोज दामाद हैं।

error: Share this page as it is...!!!!