आमरण अनशन पर बैठे पार्षद डेविड के स्वास्थ्य में गिरावट
हल्द्वानी। निजी स्कूलों की फीस माफी को लेकर बुद्ध पार्क में आमरण अनशन पर बैठे पार्षद धर्मवीर डेविड के स्वास्थ्य में तीसरे दिन गिरावट आई है। उनका 4 किलो वजन घटा है। प्रदर्शनकारियों ने ऐलान किया कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती, वह तब तक आमरण अनशन जारी रखेंगे। फीस माफी को लेकर बुद्ध पार्क में चल रहे प्रदर्शन को 39 दिन पूरे हो चुके हैं। आमरण अनशन पर बैठे पार्षद रोहित कुमार को गुरुवार को प्रशासन ने जबरन उठाकर अनशन तोड़ दिया था। रोहित का अनशन टूटने के बाद पार्षद धर्मवीर डेविड ने आमरण अनशन शुरू कर दिया था। डेविड का आमरण अनशन शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने सरकार और प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाया। वक्ताओं ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों की ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर मनमानी फीस वसूली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने फीस माफी आंदोलन को अपना समर्थन दिया। पीएसए के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने बुद्ध पाक पहुंचकर आंदोलनकारियों की बात सुनी। आंदोलनकारियों ने उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराया। इस मौके पर पार्षद सरदार नरेंद्र जीत सिंह रोडू, रईस अहमद गुड्डू, तौफीक अहमद, मुकुल बल्यूटिया, राजेंद्र सिंह जीना, विनोद दानी, नीरज बगड़वाल, जाकिर हुसैन, इस्लाम मिकरानी, शकील अंसारी, हेमंत कुमार मोना, महेश चंद आदि मौजूद रहे।