पार्किंग में ओवर रेट लेने पर संबंधित ठेकेदार का कटेगा चालान
ऋषिकेश। मुनिकीरेती नगर पालिका क्षेत्र में वाहन पार्किंग स्थल पर वाहन खड़ा करने के लिए ओवर रेट पर नगर पालिका चालान की कार्रवाई करेगी। साथ ही पार्किंग शुल्क की ऑटोमैटिक पर्ची वाहन चालक को मिलेगी। चारधाम यात्रा का आगाज हो गया। इसके साथ ही विभिन्न प्रांतों से यात्रियों को रैला तीर्थनगरी पहुंचने लगा है। ऐसे में नगर पालिका मुनिकीरेती ने क्षेत्र में पालिका की पार्किंग का शुल्क निर्धारित कर दिया है। निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे लेने पर संबंधित पार्किंग ठेकेदार के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जायेगी। पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी और अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह ने बताया कि पालिका की वाहन पार्किंग ठेकेदारों को आवंटित की गई हैं। कई दफा पालिका को शिकायत मिलती है कि पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क करने के लिए ठेकेदार ने निर्धारित रेट से अधिक शुल्क वसूला है। लिहाजा पालिका ने इस मामले में अब सख्ती बरती है। बताया कि पार्किंग स्थल पर साइन बोर्ड पर पार्किंग शुल्क चस्पा किए जाएंगे। जिससे की ठेकेदार पर्यटकों से ओवर रेट ना ले सके। शिकायत मिलने पर पहली बार में पांच हजार का चालान कटेगा। इसके बाद दूसरी बार शिकायत मिलने पर 10 हजार और तीसरी बार में 20 हजार रुपये जुर्माने के तौर पर वसूला जायेगा। चौथी बार शिकायत मिलने पर संबंधित ठेकेदार का ठेका निरस्त कर दिया जायेगा।