02/05/2022
रेंस्टोरेंट में पंखे से लटका मिला युवक का शव

देहरादून। चौहान मार्केट निकट दून रेजिडेंसी स्थित रेंस्टोरेंट में युवक का शव फांसी से लटका मिला। मृतक नशे का आदी बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक उसने आत्महत्या की है। इंस्पेक्टर पटेलनगर रविंद्र यादव ने बताया कि रविवार को कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली कि चौहान मार्केट में अन्नपूर्णा भोजनालय पहुंची तो अंदर युवक का शव लटका हुआ था। मृतक की शिनाख्त महावीर सिंह नेगी (24) निवासी गवानी जखी, कीर्तिनगर, टिहरी गढ़वाल हाल पता अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट कर्मी के रूप में हुई। मृतक के परिजनों को सूचना देकर पुलिस ने दून बुला लिया।