वाहन हादसे के घायलों को मिली अस्पताल से छुट्टी

पौड़ी। सोमवार को स्योली मल्ली मोड पर हुए वाहन हादसे के तीन घायलों को मंगलवार को जिला अस्पताल से उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि तीन घायलों का एम्स में अभी भी उपचार चल रहा है। इन तीनों घायलों को गंभीर हालत में पौड़ी जिला अस्पताल से एम्स के लिए रात में ही रेफर कर दिया गया था। सोमवार की शाम को स्योली मल्ली मोड पर बारातियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 9 अन्य घायल हो गए थे। हादसे के 6 घायलों को पाबौ में स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया था। उधर, प्रशासन ने शवों का पीएम पैठाणी में करवाया। सोमवार को हुए इस हादसे से एक साथ चार-चार गांवों में मातम पसर गया। हादसे में सिलोली गांव के साथ ही जाख, स्योली और ईसोट गांवों के लोग भी गमगीन हैं। हादसे की वजह से बरात की खुशियां पल भर में मातम में बदल गई। जाख गांव से एक ही परिवार की तीन बहिने इस हादसे का शिकार हो गई। जाख निवासी कलम सिंह पर इस हादसे से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उनकी तीन बेटियों ने इस हादसे में अपनी जान गांव दी। इनमें से उनकी एक लड़की शादीशुदा भी है। ग्राम प्रधान वीरेंद्र ने बताया कि कलम सिंह अपने पूरे परिवार के साथ इस शादी समारोह में गए थे। सिलोली उनकी ससुराल है। यहां मामा की शादी में शामिल होने पर परिवार खुश था। सोमवार को डोबरी से वापस आते समय स्योली के पास वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उनकी तीन बेटियों ने जान गांव दी। हादसे ने कलम सिंह के सामने दुखों का पहाड़ खड़ा कर दिया। वह खेती-बाड़ी कर बमुश्किल अपने परिवार का भरण-पोषण करते है, इस हादसे के बाद वह पूरी तरह टूट गए। ऐसे कम हादसे होते है जब एक ही हादसा एक साथ चार गांवों को झकझोंर कर रख देता है। सोमवार को स्योली मोड़ का हादसा इन्ही में से एक था।


error: Share this page as it is...!!!!