
पिथौरागढ़। जनपद में चोरी हुए मोबाइल फोन का पता लगाने में जुटी सर्विलांस टीम को बढ़ी सफलता मिली है। टीम ने 5 लाख 70 हजार कीमत के 33 मोबाइल फोन खोज निकाले हैं। मोबाइल वापस मिलने से लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। पुलिस से बीते रोज मिली जानकारी के मुताबिक बीते मार्च माह के दौरान जिले भर में विभिन्न कंपनियों के 33 मोबाइल कहीं खो गए। जिनकी कीमत पांच लाख 70 हजार थी। सर्विलांस सेल प्रभारी प्रकाश पाण्डे के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी प्रकाश पांडेय और कांस्टेबल कमल तुलेरा ने आईएमईआई नंबरों से खोए हुए मोबाइल की खोजबीन शुरू की। खोए हुए सभी 33 मोबाइल को बरामद कर संबंधित फोन स्वामियों के सुपुर्द कर दिए हैं। लोगों ने पुलिस का आभार जताया है।

