रॉकेट फायर के जवाब में इजरायल ने गाजा पर किया हमला, अलर्ट है सेना

जेरुसलेम। इजरायल और फिलिस्तीन के बीच एक बार फिर से हमले शुरू हो चुके हैं। हारेत्ज की एक रिपोर्ट बताती है कि इजरायली वायु सेना ने 18 अप्रैल को दक्षिणी गाजा पट्टी से रॉकेट दागे जाने के जवाब में हमला किया किया है। इजरायली सेना ने कहा कि वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने हमास से संबंधित एक हथियार निर्माण कार्यशाला को नष्ट कर दिया है। 18 अप्रैल को इजरायल की आयरन डोम मिसाइल रक्षा प्रणाली ने चार महीने में एन्क्लेव के लिए पहले रॉकेट लॉन्च में गाजा पट्टी से एक मिसाइल को रोक दिया था। हालांकि इन हमलों के बावजूद अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं थी।

अल-अक्सा मस्जिद में झड़प के बाद बिगड़ा मामला
इसके साथ ही वेस्ट बैंक शहर जेनिन में इजरायली सेना और सशस्त्र फिलिस्तीनी आपस में भिड़ गए और हिंसक झड़प हुई है। इजरायली हमले के बाद हमास के प्रवक्ता हाजेम कासेम ने कहा है कि इजरायल के कब्जे के खिलाफ हमारा संघर्ष एक वैध अधिकार है।
हमास ने यरूशलेम और अल-अक्सा मस्जिद में इजरायली सुरक्षा कर्मियों की घुसपैठ के बाद इजरायल पर हमला करने की धमकी दी है हालांकि रॉकेट हमले की तत्काल किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

इजरायली खुफिया सेवा मोसाद सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि भले ही हाल के दिनों में झड़प बढ़ी है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह और फैलेगा। हालांकि एजेंसियों ने सुरक्षा नजरिए से सेना को अलर्ट रहने की सलाह दी है।
पिछली बार चार महीने पहले गाजा पट्टी से रॉकेट दागे गए थे। मौजूदा वक्त में हाल के आतंकवादी हमलों के बाद सेना आगे के हमलों को रोकने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

शेयर करें..