झनकट बैंक लूट का खुलासा करने के लिए पुलिस की दस टीमें गठित
रुद्रपुर। झनकट में बुधवार को हुई बैंक लूट के खुलासे के लिए एएसपी क्राइम हरीश वर्मा ने दस टीमें गठित की हैं। यह टीमें अलग-अलग दिशा में काम कर रही हैं। पुलिस ने बुधवार से ही जगह-जगह वाहनों की चेकिंग की है। यूपी जाने वाली हर बाइक को चेक किया जा रहा है। पुलिस ने छह संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इसके अलावा लूट से पहले बैंक में आए ग्राहकों से भी पूछताछ चल रही है। गुरुवार की सुबह एएसपी क्राइम वर्मा ने बैंक की शाखा प्रबंधक कुसुमलता और ज्वांइट मैनेजर रविंद्र सिंह मेहता से घटना के संबंध में जानकारी ली। बैंक में हुई लूट के मामले में दस दिन तक यहां काम करने वाले कारपेंटरों को बुलवा लिया गया है। इसमें चार बरेली और दो हल्द्वानी से हैं। इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। इसके अलावा घटना से पहले बैंक में आए लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। घटना के दौरान बैंक परिसर और आसपास चल रहे मोबाइल नंबर भी एसओजी ने सर्विलांस में लगाए हैं। मामले के खुलासे के लिए एएसपी क्राइम और एसओजी ने खटीमा में डेरा डाला रखा है। फिलहाल अभी तक पुलिस के हाथ कोई महत्वपूर्ण सुराग हाथ नहीं लगा है। सीओ भंडारी ने कहा कि इस मामले का शीघ्र खुलासा कर लिया जाएगा। पुलिस अपनी पूरी कोशिश में जुटी हुई है।