युवती की फर्जी प्रोफाइल बनाकर अपलोड कर दी अश्लील वीडियो

देहरादून दून में रहने वाली पिथौरागढ़ जिला निवासी युवती के नाम से सोशल साइट फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर उस पर युवती के अश्लील वीडियो अपलोड कर दिए गए। पीड़िता को इसका पता लगा कि उसने प्रोफाइल की ऑनलाइन रिपोर्ट की। साथ ही नेहरू कॉलोनी थाने में तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी प्रदीप चौहान ने बताया कि थाना क्षेत्र में पिथौरागढ़ जिला निवासी 21 वर्षीय युवती का परिवार रहता है। आरोप है कि उसकी किसी ने फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाई। प्रोफाइल बनाने वाले के पास पीड़िता के कुछ निजी पलों के वीडियो थे। आरोप है कि यह वीडियो आरोपी ने फर्जी बनाए गए प्रोफाइल पर डाल दिए। इसका पता पीड़िता को लगा। वहीं उसके परिचितों तक भी यह पहुंचे। मानसिक रूप से परेशान हुई पीड़िता ने नेहरू कॉलोनी थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी प्रदीप चौहान ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईटी ऐक्ट समेत अन्य सबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं साइबर सेल की मदद की जरिए संबंधित प्रोफाइल को लॉक कराने के साथ ही उस पर डाले गए अश्लील वीडियो हटवा दिए गए है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!