26/03/2022
तीन इनामी और दो फरार आरोपियों के घर कुर्की के नोटिस चस्पा
रुद्रपुर। पुलिस ने गंभीर अपराधों में वांछित एवं फरार चल रहे पांच आरोपियों की धरपकड़ के लिए उनके घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर ढोल बजाकर मुनादी कराई है। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गुंडा एक्ट में फरार चल रहे पंद्रह हजार रुपये के इनामी आशुतोष भंडारी उर्फ आशु भंडारी पुत्र भूपाल सिंह निवासी ग्राम लालपुर किच्छा, दस हजार के इनामी सुखविंदर सिंह निवासी फुलसुंगा रुद्रपुर, दस हजार के इनामी मोनू खान पुत्र मुन्ने खान निवासी ग्राम लालपुर, करन पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी फुलसुंगा रुद्रपुर संजीत उर्फ सन्नी पुत्र गुरमीत सिंह निवासी ग्राम लालपुर की धरपकड़ के लिए उनकी संपत्ति कुर्क किए जाने की नोटिस उनके घर पर चस्पा कर ढोल बजाकर मुनादी कराई गई है।