गुमशुदा युवक की तलाश में जुटी पुलिस व एसडीआरएफ

चमोली। नगर पंचायत नंदप्रयाग का एक युवक 20 मार्च से लापता है। युवक की तलाश एसडीआरएफ और पुलिस संयुक्त रूप से कर रही है। युवक के घर वालों ने मंगलवार को नंदप्रयाग चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस, एसडीआरएफ और ग्रामीण युवक को ढूंढने में जुटे हैं। चौकी प्रभारी नंदप्रयाग जगमोहन पडियाार ने बताया धारकोट गांव निवासी विनोद तोपाल नंदप्रयाग में होटल में काम करता था। जो 20 मार्च से घर नहीं लौटा। जिसके बाद परिवार के लोगों ने नंदप्रयाग चौकी में 22 मार्च को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस की टीम खोजबीन में जुटी और खोजबीन के दौरान अलकनंदा नदी व नंदाकनी नदी के तट पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम को विनोद तोपाल के मोबाइल और कपडे़ मिले हैं। पुलिस द्वारा खोज बीन जारी है।