शारीरिक शोषण से परेशान युवती ने आत्महत्या की कोशिश

रुद्रपुर। ब्लैकमेलिंग से परेशान एक युवती द्वारा आत्महत्या की कोशिश किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवक आपत्तिजनक वीडियो बनाने के बाद उसे ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, महिला ने बताया कि नगला बाईपास निवासी पारस चंद्र ने बेटी को शादी का झांसा दिया। करीब चार साल से वह शादी का वादा करता रहा, इस दौरान उसने युवती के कुछ आपत्तिजनक वीडियो बना लिये। कुछ समय पहले अचानक युवक ने शादी इनकार कर दिया। युवती ने विरोध किया तो वीडियो को वायरल कर बदनाम करने की धमकी देने लगा। महिला के अनुसार ब्लैकमेलिंग से परेशान उसकी बेटी ने बुधवार की दोपहर को आत्महत्या करने की कोशिश की। जिसे बमुश्किल बचाया गया। युवक की वजह से बेटी मानसिक अवसाद से गुजर रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पारस चंद्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।