बिना मान्यता चल रहे स्कूल को बंद करने का नोटिस किया चस्पा

रुद्रपुर। सिसौना में बिना मान्यता के चल रहे बुद्धा एकेडमी को तत्काल बंद करने का नोटिस बीईओ कार्यालय से विद्यालय गेट पर चस्पा कर दिया है। इसके बाद विद्यालय प्रबंधक ने विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को नजदीकी स्कूलों में रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए हैं। बीईओ सुषमा गौरव ने बताया कि 24 फरवरी को उन्होंने बुद्धा एकेडमी का निरीक्षण किया था। वहां कक्षा 12 तक के छात्र अध्ययनरत मिले। जबकि मान्यता नर्सरी से इंटर तक किसी भी कक्षा की नहीं है। यहां अध्ययनरत छात्र नानकमत्ता के एक निजी विद्यालय में पंजीकृत मिले थे। बीईओ ने बताया कि पूर्व में स्कूल प्रबंधक को कई नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन विद्यालय प्रबंधक की ओर से हीलाहवाली की गई। मान्यता भी नहीं ली गयी है। इसलिए तत्काल स्कूल बंद करने का नोटिस चस्पा कर दिया है। विद्यालय प्रबंधन से स्कूल में पढ़ रहे छात्रों का पंजीकरण नजदीकी विद्यालयों में कराने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि नोटिस के तहत स्कूल प्रबंधन ने कार्रवाई नहीं की तो वैधानिक व दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

पं. गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज पर कसा शिकंजा
नानकमत्ता के पं. गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज पर शिक्षा विभाग का शिकंजा कसने लगा है। 26 फरवरी को बीईओ सुषमा गौरव ने विद्यालय का निरीक्षण किया तो यहां केवल दो छात्र अध्ययनरत मिले थे। यहां पठन पाठन के लिए एक शिक्षक की तैनाती मिली। जबकि कक्षा 9 से 12 तक 500 छात्रों का रजिस्ट्रेशन था। बीईओ के अनुसार मौके पर मौजूद शिक्षक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। बीईओ ने जांच में पाया था कि सितारगंज के सिसौना में बुद्धा एकेडमी में अध्ययनरत 35 छात्रों का भी रजिस्ट्रेशन नानकमत्ता के पं. गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में था। रजिस्ट्रेशन किए अन्य छात्र कहां हैं इसकी भी जानकारी नहीं दी गई। बीईओ सुषमा गौरव ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन को एक नोटिस पूर्व में दिया गया था। कोई उत्तर नहीं दिया गया है। पुन: नोटिस दिया गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई होगी।