
देहरादून। कंपनी की एजेंसी दिलाने का झांस देकर आठ लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़ित ने रकम वापस मांगी तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पटेलनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर पटेलनगर रविंद्र यादव ने बताया कि प्रकरण को लेकर सुबोध रस्तौगी निवासी पलटन बाजार ने तहरीर दी। आरोप लगाया कि वर्ष 2012 में उनकी जान पहचान चेतन चौहान पुत्र सुभाष चौहान निवासी नयागांव सेवला कलां चन्द्रवनी से हुई। चेतन पीड़ित के घर भी आता जाता था। वह निरंजनपुर स्थित एचसीएल कम्पाउंड में क्रम्पंटन ग्रेव्स के गोदाम में मैनेजर था। गोदाम किसी गाजियाबाद के व्यक्ति का था। आरोप है कि चेतन ने पीड़ित को क्रम्पटन ग्रेव्स की एजेंसी दिलाने का झांसा दिया और आठ लाख रुपये ले लिए। इसके बाद एजेंसी नहीं दिलाई। पीड़ित दस साल तक रकम वापस निकालने की कोशिश करते रहे। रकम वापस नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

