मामूली विवाद के चलते व्यापारी के घर पर किया हमला

रुद्रपुर। आरआर क्वाटर के रहने वाले एक व्यापारी ने बीती देर रात कुछ युवकों पर अचानक घर पर हमला करने और बाहर खड़ी क्रेटा कार को धारदार हथियार से क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 34 आरआर क्वाटर रुद्रपुर निवासी जसवंत सिंह ने बताया कि बीती देर रात एक बजे एक व्यक्ति घर का चैनल गेट खोलकर सीढ़ियां चढ़कर घर में घुसने की कोशिश करने लगा। दरवाजा खटखटाते पर जब दरवाजा नहीं खुला तो हमलावरों ने जान से मारने की धमकियां देनी शुरू कर दीं। आरोपी नीचे आने के लिए धमका दे रहे थे, जब दरवाजा नहीं खुला। हमलावरों ने घर के नीचे खड़ी क्रेटा कार पर अचानक तलवारों से हमला शुरू कर दिया। जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया। जिसमें दो युवक तलवार से कार को तोड़ते हुए दिखाई दे रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रुद्रपुर निवासी मग्गू और आकाश तिवारी के विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि सीसीटीवी में दिख रहे आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की जाएगी।

शेयर करें..