
चमोली। रूस-यूक्रेन युद्ध के ताजा माहौल में यूक्रेन में रहने वाले भारतीय छात्र-छात्राओं के परिजन अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। चमोली जिले की 2 छात्राएं भी यूक्रेन में मेडिकल शिक्षा ले रहीं हैं और इस समय वहीं पर फंसी हैं।
जिला अधिकारी हिमांशु खुराना और पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कहा परिजनों से मिली जानकारी के क्रम में यूक्रेन में अध्ययनरत दोनों छात्राओं के जिले के निवास और तत्त सम्बधी सूचनाएं भारत सरकार और राज्य सरकार को भेज दी गयी है । चमोली जिले के दशोली ब्लॉक के मजोठी गांव की योगिता पुत्री हरि सिंह फर्स्वाण यूक्रेन में है। युद्ध के हालात के बाद योगिता की पिता भी बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी एमडी (मेडिकल) की पढ़ाई कर रही है। उसका फोर्थ ईयर है और यूक्रेन के कीव शहर के तरस कॉलेज में मेडिकल कोर्स कर रही है। उन्होंने सरकार से कुशल वापसी की अपेक्षा की है। ऐसे ही गैरसैंण की बालिका कनुप्रिया नेगी पुत्री प्रदीप सिंह नेगी यूक्रेन के टोनोपिल शहर मे एमबीबीएस की सेकेन्ड ईयर की छात्रा हैं। कनुप्रिया के पिता सेना में हैं और इस समय दिल्ली में कार्यरत हैं। जबकि कनुप्रिया के दादा-दादी गैरसैण में ही हैं। जिला अधिकारी ने बताया दोनों छात्राओं की जानकारी के लिये भारत सरकार को सूचना भेज दी गई है।