नकाबपोश बदमाशों ने फैक्ट्री कर्मियों से की लूट

रुड़की।  ड्यूटी से लौट रहे फैक्ट्री कर्मियों को तमंचे के बल पर आतंकित कर नकाबपोश बदमाशों ने मारपीट की। उनसे नकदी और बाइक लूट ली। घटना के बाद बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव मुंडलाना निवासी प्रमित कुमार अपने मित्र तथा साथी कर्मचारी धीर सिंह के साथ फैक्ट्री से ड्यूटी समाप्त कर बाइक से वापस लौट रहा थे। मंगलौर देवबंद मार्ग स्थित एक फैक्ट्री में दोनों नौकरी करते हैं। बताया गया है कि देवबंद रोड पर गुड़ मंडी के निकट पहुंचने पर खेत से अचानक तीन नकाबपोश बदमाश सामने आ गये। जिन्होंने तमंचा दिखाकर दोनों बाइक सवारों को रोक लिया। आरोप है कि बदमाशों ने दोनों के साथ मारपीट की तथा धीर सिंह की जेब से 15 सौ की नकदी लूट ली। बदमाश जान से मारने की धमकी देते रहे। बदमाश बाइक भी लूटकर ले गए। दोनों फैक्ट्री कर्मी किसी तरह अपने घर पहुंचे तथा परिवार के लोगों को उन्होंने घटना के संबंध में अवगत कराया। जिसके बाद पुलिस को तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। एसएसआई रफत अली का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।


error: Share this page as it is...!!!!