चुनाव ड्यूटी के बाद परीक्षाओं की तैयारी में जुटे शिक्षक

विकासनगर। चुनाव ड्यूटी के बाद विधिवत अपने विद्यालयों में पहुंचे शिक्षक अब बचे हुए पाठ्यक्रम को समय पर पूरा करने और परीक्षाएं संपन्न कराने की तैयारी में जुट गए हैं। इसके लिए संकुल स्तर पर बैठकें कर शिक्षकों को आवश्यक जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही चुनाव के दौरान रुके पड़े निर्माण कार्यों और मरम्मत की दरकार वाले विद्यालयों भवनों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।

सोमवार को विकासनगर संकुल के शिक्षकों की बैठक ब्लॉक संसाधन केंद्र स्थित विद्यालय में संपन्न हुई। संकुल समन्वयक सरदार हरजिंदर सिंह ने बताया कि इस बार समय पर नया शिक्षा सत्र शुरू किया जाएगा। ऐसे में कोविड संक्रमण और चुनाव ड्यूटी के कारण प्रभावित हुए शिक्षण को पटरी पर लाना जरूरी है। वार्षिक परीक्षा से पूर्व प्रत्येक विषय का निर्धारित पाठ्यक्रम पूरा करने के साथ ही परीक्षा की तैयारियां भी करनी हैं। उन्होंने शिक्षकों को प्राथमिकता के साथ पाठ्यक्रम समय पर पूरा करने की सलाह दी। साथ ही बताया कि जिन विद्यालयों में आदर्श चुनाव आचार संहिता के चलते निर्माण कार्य शुरू नहीं हुए हैं, उनकी सूची जल्द विभागीय कार्यालय को मुहैया कराई जाए। जिससे आचार संहिता समाप्त होने के बाद निर्माण कार्य शुरू कराया जा सके। उन्होंने मरम्मत योग्य भवनों की सूची भी कार्यालय को देने की सलाह दी। बैठक में आयकर प्रपत्र समय पर जमा कराने, विभागीय सूचनाओं का आदान प्रदान करने और छात्र-छात्राओं से संबंधित सभी वांछित सूचनाए संकुल स्तर पर मुहैया कराने को कहा। इस दौरान बनीता राणा, दीपा रानी, नरेंद्र सिंह नेगी, निर्मला देवी, सरिता रानी आदि मौजूद रहे।