बुजुर्ग महिला से 2.72 लाख की साइबर ठगी

देहरादून। नापतोल वेबसाइट का डायरेक्टर बता साइबर ठग ने बुजुर्ग महिला से 2.72 लाख रुपये उड़ा दिए। बसंत विहार पुलिस ने साइबर ठग के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ नरेश राठौर के मुताबिक जसवंत नगर ए डब्लू एच ओ काम्प्लेक्स निवासी प्रभा सोपोर पत्नी जगदीश्वर नाथ सोपोर ने शिकायत कर बताया कि उनकी उम्र करीब 80 साल है। 15 जनवरी को बुजुर्ग महिला ने टीवी पर विज्ञापन देख नापतोल वेबसाइट से मास्क और अन्य सामान मंगवाया था। जो महिला को 20 जनवरी को डिलीवर हुआ था। आरोप है कि टीवी पर दिखाये गये मास्क और भेजे गये सामान में अन्तर होने के कारण उन्होंने इसकी शिकायत की। 22 जनवरी को नापतोल का डायरेक्टर बताकर एक व्यक्ति ने रुपये वापस करने के लिए बैंक की डिटेल व डेबिट कार्ड की डिटेल मांगी। बाद 29 से 31 जनवरी के बीच महिला के पीएनबी बैंक के खाते से 2.72 लाख रुपये गायब हो गए। एसओ नरेश राठौर ने बताया कि अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।