1 किलो 513 ग्राम चरस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
चमोली। एसओजी और चमोली पुलिस ने 1 किलो 513 ग्राम चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पकड़ी गयी चरस की अनुमानित कीमत 2 लाख 42 हजार रुपये आंकी जा रही है।
मामले का खुलासा करते हुये पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया बुधवार को हॉस्पिटल तिराहा देवाल रोड के पास चैकिंग के दौरान दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमते दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों की तलाश ली तो उनके पास से एक किलो 513 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम यशपाल सिंह नेगी और खीमा नन्द जोशी दोंनो निवासी सुनला थराली बताया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध थाना थराली में मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी में शामिल एसओजी और पुलिस टीम की सराहना करते हुये 2,500 रुपये के नगद पुरस्कार की घोषणा की। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी मनोज नेगी, कांस्टेबल रविकान्त आर्या, यतेन्द्र, महेन्द्र सिंह शामिल रहे।