ठण्ड के बावजूद घरों से बाहर निकल लोगों ने किया उत्साह से वोट

अल्मोड़ा/द्वाराहाट: प्रदेश में इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाना बड़ी चुनौती हो गई है। इस चुनौती से निपटने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने खूब जतन किए हैं। स्वीप के माध्यम से जागरूकता के साथ ही विभिन्न एनजीओ की मदद से भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। युवाओं को खासतौर से जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां हुईं तो 80 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को पहली बार घर से मतदान करने का मौका दिया गया है। वहीं अल्मोड़ा जिले के 48 विधानसभा द्वाराहाट चौखुटिया में भी सफलता पूर्वक मतदान हुआ, जहाँ एक ओर मौसम में भी कुछ बदलाव था, ठंड बहुत हो रही थी लेकिन जनता की उत्सुकता को देखकर लग रहा था की जनता अपने मत का उपयोग करना चाहती है। द्वाराहाट विधानसभा के सभी बूथों में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मतदान हो रहा था। स्वास्थ विभाग की टीम भी तत्पर थी। द्वाराहाट विधानसभा में भी मतदान ठीक रहा किंतु पहले के मुकाबले बहुत धीमी रफ्तार में मतदान हुआ।
आपको बता दें कि प्रदेश में शाम पांच बजे तक 59.37 प्रतिशत वोटिंग हुई है। मतदान का समय खत्म होने वाला था। हालांकि बूथों के बाहर भी लंबी लाइन लगी हुई थी। वही आपको ले चलते है जिलेवार आंकड़ों पर कि 2022 विधानसभा चुनाव में किस जिले में कितना प्रतिशत मतदान हुआ है।
राज्य के 13 जिलों में पांच बजे तक हुआ इतना मतदान
अल्मोड़ा 50.65, बागेश्वर में 57.83, चमोली में 59.28, चंपावत में 56.97, देहरादून में 59.81, हरिद्वार में 67.58, नैनीताल में 63.12, पौड़ी में 51.93, पिथौरागढ़ में 57.49, रुद्रप्रयाग में 66.36, टिहरी में 52.66, ऊधमसिंह नगर में 65.13 और उत्तरकाशी में 65.55 प्रतिशत मतदान हुआ है।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)