1 मार्च से होगा पूरे राज्य में बाट-माप उपकरणों का ऑनलाइन सत्यापन

देहरादून। एक मार्च से पूरे प्रदेश में बाट-माप और तौल उपकरणों के सत्यापन ऑनलाइन शुरू हो जाएगा। अब तक केवल देहरादून, हरिद्वार, यूएसनगर और नैनीताल में ही सिंगल विंडो के जरिए ऑनलाइन सत्यापन हो रहा था। नियंत्रक-विधिक माप विज्ञान प्रताप सिंह शाह ने बताया कि राज्य में एक जनवरी से पेट्रोल, डीजल, एलपीजी, सीएनजी डिस्पेंसर और धर्मकांटों का ऑनलाइन सत्यापन शुरू किया गया था। जिला एवं प्रदेश स्तरीय बिजनेस रिफार्म एक्शन प्लॉन के तहत यह व्यवस्था लागू की गई है। मार्च से इसका दायरा चार मैदानी जिलों से बढ़ाते हुए पूरा राज्य किया जा रहा है।

error: Share this page as it is...!!!!