टिहरी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फबारी

नई टिहरी। प्रतापनगर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गुरुवार दोपहर को जमकर बर्फबारी हुई। जिसके बाद क्षेत्र के केमुंडाखाल, माजफ, सेममुखेम, दैंतखाल, खैट पर्वत, चंद्रवदनी, सुरकंडा, काणाताल आदि ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। बर्फबारी से ठंड ने एक बार फिर दस्तक दे दी। लोगों ने अपने आप को गरम रखने के लिये आग, हिटर आदि चीजों का सहार लिया। ग्रामीण गम्भीर सिंह दिनेश सिंह,नरेश महर राजेंद्र पंवार, सहित लोगों ने बताया कि क्षेत्र में बर्फबारी होने से ठंड काफी बढ़ गई है। बताया बर्फबारी सेब,खुमानी, पुलम, चुलू की बागवानी सहित नकदी फसलों के लिये अच्छी है। उधर नई टिहरी में भी दोपहर को हुई बर्फबारी एक बार फिर ठंड का प्रकोप बढ़ गया। दिनभर रुक-रुककर बर्फ पड़ती रही, लेकिन टिक नहीं पाई। ठंड से बचाव के लिये लोगों ने गर्म कपड़े, हिटर, आलाव जलाकर अपने आप को गर्म रखा। ठंड के कारण कम लोग ही बाहर निकले, बाजार भी सुनसान रहा। वहीं दूसरी ओर से ठंड के कारण भी चुनाव में प्रचार में लगे लोग प्रचार-प्रसार में कम ही नजर आए।

error: Share this page as it is...!!!!