
डबल, ट्रिपल इंजन पांच वर्ष में चार्ज नहीं हो पाया आगे भी कोई संभावना नहीं
विकासनगर। विकासनगर सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी नवप्रभात ने कहा कि भाजपा कभी डबल तो कभी ट्रिपल इंजन के नाम आडंबर रचकर कर जनता को गुमराह करती रही। लेकिन सच्चाई सब के सामने आ चुकी है कि डबल इंजन या ट्रिपल इंजन पिछले पांच वर्षों में स्टार्ट ही नहीं हो पाया। कहा कि फुंका हुआ इंजन जितनी बार भी रिपेयर किया गया हो लेकिन वह चार्ज नहीं हो सकता है। ऐसे ही भाजपा का ट्रिपल इंजन पिछले पांच साल जंक खाता रहा। मंगलवार को नवप्रभात ने कहा कि विकास के नाम पर पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने डबल इंजन ही नहीं विकासनगर में तीसरा इंजन भी चढ़ा दिया था। लेकिन यह ट्रिपल इंजन स्टार्ट ही नहीं हो पाया। कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में स्वीकार की गयी विभिन्न विकास योजनाओं को पिछले विधायक और भाजपा ने कुंडली मारकर पांच साल तक दबाये रखा। अब उन योजनाओं का शिलान्यास किया गया है। कहा कि शिलान्यास की जितनी भी घोषणायें होती हैं वह अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए की जाती हैं। शिलान्यास की आज तक एक घोषणा न तो सही हुई और न ही वह धरातल पर दिखी। पांच साल की सरकार में जिन योजनाओं को बनकर तैयार हो जाने के बाद लोकार्पण होना था, उनको जनता को गुमराह करने के लिए लोकार्पण और भूमि पूजन किया गया है। कहा कि जो योजनाएं स्वीकृत हैं ही , उनके भूमि पूजन और शिलान्यास का मतलब जनता को सिर्फ बरगलाने के लिए किया गया है। जबकि ये सारी घोषणायें फर्जी साबित होंगी। कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही विकासनगर में विकास हुए हैं और फिर इन विधानसभा चुनावों में कांग्रेस जब फतह हासिल कर सरकार बनायेगी तभी विकासनगर में सभी रुके हुए विकास कार्य हो पायेंगे। कहा कि विकासनगर की जनता जानती है कि कांग्रेस सरकार के शासनकाल में ही विकास कार्य हुए और फिर आगे भी कांग्रेस ही विकास करेगी।


