22/01/2022
आचार संहिता उल्लंघन में आप प्रत्याशी को नोटिस

नई टिहरी। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आरओ नरेंद्रनगर विधानसभा देवेंद्र सिंह नेगी ने आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी पुष्पा रावत को नोटिस जारी किया है। बताया कि बीती 19 जनवरी को नोडल अधिकारी उड़नदस्ता टीम संख्या 3 के वीएमसी नेगी ने भ्रमण के दौरा जीआईसी जाजल के खेल प्रांगण मैदान में बिना अनुमति के क्रिकेट टुर्नामेंट आयोजित करवाया गया, साथ ही पार्टी का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा था। आरओ नेगी ने मामले में चौबीसों घंटों के भीतर जवाब मांगा है। जबाब न देने पर नियमानुसार कार्यवाही की बात कही।