शक्ति लाल को आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस जारी

नई टिहरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के तहत आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में घनसाली से भाजपा प्रत्याशी शक्ति लाल शाह को रिटर्निंग अधिकारी घनसाली से नोटिस जारी किया है।
जिला निर्वाचन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न मीडिया समूहों एवं फ्लांइग स्क्वायड दल के माध्यम से शक्ति लाल शाह ने 21 जनवरी, 2022 को सायं चमियाला बाजार में ढोल-नगाड़े के साथ रोड शो, पदयात्रा, रैली-जुलूस निकालने फोटोग्राफ्स का रिटर्निंग अधिकारी घनसाली ने संज्ञान लेते हुए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश, कोविड-19 गाइड लाईन, धारा 144 व आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन किये जाने के चलते नोटिस जारी कर 24 घंटों के भीतर जबाब मांगा है।
बताया गया कि निर्वाचन आयोग ने रैली व जनसभा को प्रतिबंधित करने के साथ ही धारा 144 जारी है। 5 से अधिक व्यक्ति सक्षम अधिकारी की अनुमति के बना एकत्र नहीं किया जा सकते हैं। अब तक रिटर्निंग अधिकारियों ने आप की प्रत्यशी पुष्पा रावत, गजा निवासी बीर सिंह रावत, धनोल्टी क्षेत्र के जोत सिंह विष्ट को आचार संहिता उल्लंघन के नोटिस जारी किये जा चुके हैं।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!