22/01/2022
गंगोत्री विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुरेश चौहान व समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज़
उत्तरकाशी: आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में शुक्रवार देर रात को गंगोत्री विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुरेश चौहान व उनके 40-50 समर्थकों के खिलाफ धारा 144 के तहत केस दर्ज किया गया है।
गंगोत्री विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर बोले कि धारा 144 के उल्लंघन करने के मामले भाजपा प्रत्याशी सुरेश चौहान व उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। शुक्रवार की शाम को में एफएस (उड़न दस्ता) ने सुरेश चौहान व उनके अज्ञात 40-50 समर्थकों को देवीधार से उत्तरकाशी के मध्य जगह-जगह पर भीड़ एकत्रित करते हुए पाया गया है, जबकि जिले में 144 लागू है। उड़न दस्ता की टीम की ओर से उपलब्ध कराई गई वीडियो, फोटो व रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई की गई है।