कोविड सैंपलिंग में लगी टीम संक्रमित
रुड़की। कोरोना संक्रमण की चपेट में सिविल अस्पताल के कई डॉक्टर और स्टॉफ आया है। कोविड सैंपलिंग के लिए लगी टीम पॉजिटिव हो गई। मंगलवार को आरटीपीसीआर जांच के सैंपल नहीं लिए जा सके। ट्रूनेट जांच भी बंद हो गई है। केवल रैपिड एंटीजन जांच हुई।
कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सिविल अस्पताल में आए दिन डॉक्टर और स्टॉफ संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। सीएमएस सहित करीब छह डॉक्टर पॉजिटिव हैं। अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहे हैं। मंगलवार को कई डॉक्टर नहीं मिल पाए। सिविल अस्पताल में कोविड जांच के सैंपल लेने के लिए लगाए गए तीन स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उनके पॉजिटिव आने से मंगलवार को अस्पताल में आरटीपीसीआर और ट्रूनेट जांच के लिए सैंपल नहीं लिए जा सके। कुछ कर्मियों ने रैपिड एंटीजन की जांच के लिए सैंपल लिए। सैंपलिंग के नोडल अधिकारी डॉ. विशाल पंवार ने बताया कि कोविड जांच में लगे तीन स्वास्थ्य कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मंगलवार को आरटीपीसीआर सैंपल नहीं लिए जा सके। रैपिड एंटीजन जांच के 55 सैंपल में सात कोरोना पॉजिटिव आए हैं।