मंत्री धन सिंह रावत समेत 11 पर दर्ज मुकदमे की विवेचना शुरू
चमोली। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और धारा 144 के उल्लंघन पर उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत , चमोली भाजपा अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट समेत 11 लोगों पर गोपेश्वर थाने में दर्ज मुकदमें की विवेचना शुरू हो गयी है। गोपेश्वर थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह रौतेला ने जानकारी देते हुये बताया कि सब इंस्पेक्टर संदीप चौहान को मामले की विवेचना सौंपी गयी। मंत्री पर चुनाव आचार संहिता और धारा 144 के उल्लंघन के मामले में दर्ज मुकदमें ने यहां राजनीति के गलियारों में हड़कम्प मचा दिया है। बता दें 13 जनवरी को भाजपा के जिला कार्यालय में उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत भाजपा घोषणा पत्र के लिये सुझाव पेटी लेने आये थे। बदरीनाथ विधानसभा के रिटर्निंग अफसर ने भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट को नोटिस जारी करते हुये कहा कि बिना अनुमति के भाजपा कार्यालय में 5 से अधिक व्यक्तियों द्वारा नारेबाजी और बैठक की गई। इस मामले में शुक्रवार देर शाम मंत्री धन सिंह रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष समेत 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुये शनिवार से इस मामले की विवेचना शुरू हो गयी ।