जिपं सदस्य ने किया साढ़े पांच करोड़ के 19 खड़ंजों का शिलान्यास

रुड़की।  खानपुर की निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य देवयानी सिंह ने क्षेत्र के साढ़े पांच करोड़ रुपये की लागत से 19 गांवों में करीब बारह किलोमीटर लंबे खड़ंजा निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने वादा किया कि वे खानपुर से विधायक बनीं तो किसानों के खेतों के चकमार्ग तक पक्के बनाए जाएंगे।
खानपुर से तीन बार लगातार जिपं सदस्य रही देवयानी इस बार खानपुर विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट की दावेदार हैं। उनके पति खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के प्रस्ताव पर सरकार ने हाल ही में खानपुर के 19 गांवों में खड़ंजा निर्माण के लिए राज्य योजना से लगभग साढ़े पांच करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। इन सभी का निर्माण लोक निर्माण विभाग की लक्सर डिविजन को करना है। शनिवार को देवयानी सिंह ने सभी कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि वे बीस साल से क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित होकर काम कर रही हैं। अगर उन्हें जनता ने विधायक बनाया तो विकास की गति को और तेज करने का काम करेंगी। विधायक चैंपियन ने कहा कि उनके प्रस्ताव पर अभी दस करोड़ से भी अधिक के कार्य पर स्वीकृति की प्रक्रिया चल रही है। जल्दी ही उनके भी शिलान्यास होंगे। शिलान्यास के मौके पर प्रधान विरेंद्र सिंह, राजसिंह, जोगेंद्र सिंह, डॉ. इश्वरपाल सिंह, पूजा उपाध्याय, सुंदर सिंह, रणवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
इन गांवों में किया खड़ंजों का शिलान्यास
ढाढेकी, कान्हावाली, पोड़ोवाली, अकौढा कलां, बालचंदवाला, लालचंदवाला, शेखपुरी, बालचंदवाला, गोवर्धनपुर, भुरना, आलमपुरा, खेड़ी मुबारिकपुर, मथाना, भुरनी, चंदपुरी बांगर, दाबकी कलां, दल्लावाला, महेसरा, प्रह्लादपुर।


error: Share this page as it is...!!!!