
पिथौरागढ़। जिला अस्पताल में अब डायलिसिस शुरु हो गए हैं। लोगों को अब डायलिसिस के लिए हल्द्वानी, बरेली आदि क्षेत्रों में जाने की जरूरत नहीं है। पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में ही यह सुविधा चालू हो गई है। पिथौरागढ़ आपात सेवा ट्रस्ट ने एक प्रेस नोट जारी किया है। जिसमें ट्रस्ट के कार्यकर्ता राजेन्द्र चिलकोटी ने बताया डायलिसिस के इलाज के लिए सीमांत जिले के असहाय लोगों को दोगुना खर्च कर हल्द्वानी, बरेली आदि क्षेत्रों में जाना पड़ रहा था। जिससे आम लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। बताया है कि खबरों का संज्ञान लेकर आला अधिकारियों ने जिला अस्पताल में डायलिसिस सेवा शुरु कर दी है। अब सीमांत जिले के लोगों को डायलिसिस के इलाज के लिए कोसों दूर नहीं जाना पड़ेगा।
