पैथोलॉजी लैब से 10 लाख की मशीनें चोरी
रुड़की। खानपुर तिराहे पर स्थित एक पैथोलॉजी लैब का शनिवार रात चोरों ने सेंधमारी की। चोरों ने शटर का ताला तोड़कर लाखों की मशीनें और नकदी चोरी कर ली। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। लैब संचालक हर्षित गुप्ता की खानपुर तिराहे के पास पैथोलॉजी लैब है। लैब का काम खत्म होने के बाद वह रोज की तरह शनिवार शाम घर चले गए। लैब के शटर के ताले तोड़कर चोर अंदर दाखिल हुए। चोरों ने लैब रखी खून जांच करने वाली तीन मशीनें चोरी कर दी। इनकी कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है। साथ ही लैब से दस हजार रुपये नगद भी चोरी कर लिए गए। चोरों ने पहचान छिपाने के लिए लैब में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी ले गए। रविवार दोपहर लैब पहुंचने पर संचालक हर्षित गुप्ता को चोरी का पता चला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली। उप निरीक्षक अनिल बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।