ऑनलाइन ऑर्डर पाने में गंवाए 1.60 लाख रुपये

देहरादून। ऑनलाइन आर्डर आया तो पीड़ित बुजुर्ग घर पर नहीं थे। डिलीवरी वाले से कहा कि घर के अंदर डाल दो। इसके बाद डिलीवरी के लिए आया कोड दिया। पीड़ित घर पहुंचे तो ऑनलाइन आया आर्डर नहीं था। उन्होंने आर्डर का पता करने को गूगल पर देहरादून स्नैपडील के डिलीवरी सेंटर नंबर सर्च किया। उस पर संपर्क हुआ उसने मदद का झांसा देकर 1.60 लाख रुपये खाते से ट्रांसफर कर लिए। धोखाधड़ी को लेकर मोहन लाल निवासी विजय पार्क एक्सटेंशन ने तहरीर दी। उन्होंने स्नैपडील पर 1200 रुपये का एक प्रोडेक्ट आर्डर किया। बीते सात नवंबर को उसके डिलीवरी करने वाले का फोन आया। मोहन लाल परिवार समेत घर पर नहीं थे। उन्होंने डिलीवरी वाले से कहा कि प्रोडेक्ट घर के अंदर डाल दो। इस पर डिलीवरी वाले ने हां बोल दिया। इसे बाद उसने फोन पर पीड़ित से डिलीवरी कोड लिया। पीड़ित घर पहुंचे तो उन्हें अपना प्रोडेक्ट नहीं मिला। इस पर उन्होंने गूगल पर स्नैपडील डिलीवरी सेंटर का नंबर सर्च किया। एक मोबाइल नंबर अंसारी नाम करके उन्हें मिला। पीड़ित ने उस पर संपर्क किया तो फोन पर बोल व्यक्ति ने कहा कि उनका आर्डर वापस आ गया है। दोबारा भेजने लिए पांच रुपये ऑनलाइन पमेंट करने को कहा। पीड़ित ने हां बोला तो आरोपी ने एक लिंक भेजा। पीड़ित ने लिंक पर क्लिक कर खाते की जानकारी डाली। इसके बाद उनके एसबीआई तेल भवन स्थित शाखा के खाते से 1.60 लाख रुपये गए। रुकम ठगने के बाद आरोपी ने पीड़ित का फोन काटा दिया। वसंत विहार थानाध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।