शादी की तैयारियां मातम में बदली, परिवार के 3 सदस्यों की सड़क दुर्घटना में मौत

देहरादून। देहरादून के एक परिवार में शादी की तैयारियां चल रही थी लेकिन शनिवार को एक हादसे से मातम पसर गया। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर परिजन और रिश्तेदार सहारनपुर की ओर दौड़ पड़े। यह हादसा सहारनपुर में शनिवार सुबह देहरादून हाईवे पर हुआ। बताया गया कि कार ओवरटेक करते समय सामने से आ रही रैली में जा रही भाजपा समर्थकों की बस से जा टकराई। हादसे में कार चालक, उसकी पत्नी और पुत्री की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कार से निकलवा कर अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतक तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
जानकारी मिली है कि परिवार में बेटी शिल्पी की 19 दिसंबर को सगाई की योजना थी और 22 जनवरी को शादी होनी थी, जिसकी तैयारी के लिए परिवार शनिवार को सहारनपुर में शॉपिंग के लिए आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया। वहीं शादी से पहले परिवार में एक साथ तीन लोगों की मौत होने से मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इस दर्दनाक हादसे में कार चला रहे प्रवीण चौहान पुत्र बहादुर चौहान (48) निवासी मेहूवाला देहरादून, उनकी पत्नी मंजू चौहान (45) और बेटी शिल्पी चौहान (22) की मौत हो गई। वहीं उनके दोनों बेटे दीक्षांत (20) और निशांत (17) गंभीर रूप से घायल हो गए।

शेयर करें..