घर के आँगन में खेल रहे बच्चे पर गुलदार ने किया हमला, ग्रामीणों के शोर मचाने से भागा गुलदार
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जनपद के ब्रह्मखाल क्षेत्र में गुलदार ने 5 वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया। गनीमत है कि आस-पास ग्रामीण मौजूद थे, जिनके शोर से गुलदार भाग खड़ा हुआ, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब 5 बजे पांच वर्षीय अमन पुत्र शिव प्रसाद निवासी मेनोल (लूदारका) गांव में आंगन में खेल रहा था इसी दौरान घात लगाए गुलदार ने अचानक बच्चे पर हमला कर दिया है। बच्चे की चीख सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शोर मचाने लगे, जिससे गुलदार जंगलों की ओर भाग गया। समय रहते यदि ग्रामीण मौके पर नहीं पहुंचते तो गुलदार बच्चे को अपना निवाला बना लेता।
गुलदार ने बच्चे के कमर पर पंजे मारकर उठाने की कोशिश की थी, जिससे अमन की पीठ पर पंजे चुभ गए। आनन-फानन में परिजनों ने बच्चे को नजदीकी अस्पताल ले गए। बच्चे की हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है। क्षेत्र में गुलदार के हमले की एक माह में यह पांचवीं घटना है। ग्रामीणों का कहना है कि पूरे क्षेत्र में गुलदार का आतंक होने के बावजूद वन विभाग किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं कर रहा है।